भारत, ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते से कपड़ा निर्यातकों को मिलेगी बड़ी राहत: सीआईटीआई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बृहस्पतिवार से प्रभाव में आया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता (ईसीटीए) भारत के कपड़ा निर्यातकों को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा। भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ ने यह बात कही है। इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया करीब 96.4 प्रतिशत निर्यात (मूल्य के लिहाज से) पर पहले ही दिन से कोई शुल्क नहीं लगाएगा। 2021-22 में भारत का ऑस्ट्रेलिया को वस्तुओं का निर्यात 8.3 अरब डॉलर और ऑस्ट्रेलिया से भारत में आयात 16.75 अरब डॉलर रहा है। 

ये भी पढ़ें- अंतिम घंटे में लिवाली के जोर से शेयर बाजार नुकसान से उबरा, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा

भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ (सीआईटीआई) के चेयरमैन टी राजकुमार ने उम्मीद जताई कि भारत-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए से कपड़ा और परिधान निर्यात को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि यह मुक्त व्यापार समझौता भारतीय कपड़ा निर्यातकों को बड़ी राहत देने वाला है। दरसअल, अभी भारत के कपड़ा निर्यातकों को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों को करीब 10 प्रतिशत सीमा शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। 

राजकुमार ने बताया कि बीते पांच वर्षें में भारत से ऑस्ट्रेलिया को तैयार परिधानों का निर्यात औसतन 11.84 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस समझौते और वृद्धि के इस रूझान को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में निर्यात में शानदार वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते से भारतीय परिधान निर्यातकों को सीमा शुल्क का लाभ मिलेगा और इसलिए अपने अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उन्हें उस देश में बाजार तक बेहतर पहुंच प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें- Year 2023: कर्ज में अच्छी वृद्धि के साथ बैंकों के नए साल में भी लाभ में बने रहने की उम्मीद

 

संबंधित समाचार