देहरादून: पर्यटकों से मित्र पुलिस की तरह करें व्यवहार

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

देहरादून, अमृत विचार। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने नव वर्ष के दृष्टिगत गुरुवार को जनपद देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। 

डीजीपी ने कहा कि नववर्ष के जश्न के लिए पर्यटक प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर आने लगे हैं। पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह व्यवहार करें। पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाया जाए। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर लें और आम जन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो।

डीजीपी ने यह दिए दिशा-निर्देश
. ट्रैफिक मैनेजमेंट हेतु देहरादून, हरिद्वार से ऋषिकेश एवं मसूरी में अतिरिक्त यातायात कर्मी एवं हॉक मोबाइल तैनात करें।
. होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को ही नैनीताल एवं मसूरी की ओर जाने दिया जाए।
. जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल एवं देहरादून आपसी समन्वय से डायवर्जन प्लान तैयार करें।
. यातायात व्यवस्था को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए। 
. यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।
. यातायात व्यवस्था हेतु घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट का भी उपयोग करें।
. जाम की समस्या से निपटने के लिए डायवर्जन एवं वन-वे प्लान तैयार कर लें।
. नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर टोइंग और क्लैंपिंग की कार्यवाही की जाए।
. जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों, ओवरस्पीड एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करें
. अपने क्षेत्र की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी।

संबंधित समाचार