रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों से गुलजार 

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

रामनगर, अमृत विचार। अपने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ खुले आसमान के नीचे कुलांचे भरते हिरनों के झुंड, बाघों की दहाड़, हाथियों की चिंघाड़ जैसे मनोहारी दृश्यों के लिए मशहूर कॉर्बेट नेशनल पार्क इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। आलम यह है कि 31 दिसंबर से सात जनवरी तक पार्क के सभी विश्राम गृह पैक हो चुके हैं। 

कॉर्बेट प्रशासन का पर्यटकों से कहना है कि यदि आपको पार्क का भ्रमण करने के लिए आना है तो उससे पहले पार्क की वेबसाइट पर बुकिंग की स्थिति देख लें, अन्यथा आपको यहां आकर निराश होना पड़ सकता है। बता दें कि कॉर्बेट पार्क के भीतर रात्रि विश्राम के लिए ढिकाला, सर्पदुली, ग़ैरल, सुल्तान, खिनानौली के अलावा बिजरानी, ढेला आदि स्थानों पर कक्षों की व्यवस्था है, मगर यह सभी स्थान सात जनवरी तक पूरी तरह से फुल हो चुके हैं।

स्वागत कक्ष में पर्यटको की आमद देख रहे इको टूरिज्म के वन क्षेत्रधिकारी निर्मल पांडे ने बताया कि सात जनवरी तक फिलहाल कॉर्बेट के सभी विश्राम गृह पैक हो चुके हैं। ऐसे में यदि कोई पर्यटक अपना आरक्षण कैंसिल करता है, तो तभी ताजा स्थिति में किसी अन्य पर्यटक को स्थान मिल पायेगा।           

31 दिसंबर तक रिजॉर्ट भी फुल
होटल एवं रिजॉर्ट एसोसियशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान का कहना है कि 31 दिसंबर तक सभी रिजॉर्ट लगभग फुल हो चुके हैं, जो थोड़े बहुत बचे भी हैं, उनमें भी रोजाना बुकिंग आ रही हैं। 31 दिसम्बर को कॉर्बेट पार्क हमेशा पर्यटको से फुल रहता है।

संबंधित समाचार