मिशन 2024 लोकसभा चुनाव पर बीजेपी की नजर, आज महाराष्ट्र में नड्डा दो रैलियों को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चंद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र से 18 ‘‘मुश्किल’’ सीट जीतने की पार्टी की योजना के तहत सोमवार को चंद्रपुर से अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने की ऑस्ट्रिया के अपने समकक्ष शैलेनबर्ग से मुलाकात 

उन्होंने बताया कि नड्डा पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद में रैली को संबोधित करेंगे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा चंद्रपुर सीट से चुनाव हार गई थी और कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। फिलहाल महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास लोकसभा की यही एकमात्र सीट है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले ने कहा, ‘‘नड्डा दो जनवरी को चंद्रपुर में एक विशाल विजय संकल्प रैली के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि नड्डा यहां देवी महाकाली के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने की ऑस्ट्रिया के अपने समकक्ष शैलेनबर्ग से मुलाकात 

संबंधित समाचार