बरेली: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच SSP ने अनाथालय में बच्चों को भेंट की राहत सामाग्री

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जिले सहित पूरे प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप जारी है। इंसानों के साथ साथ जानवर भी ठंड से परेशान हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस पारा नीचे है। इस बीच अनाथालय के बच्चों के लिए मददगार बन एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया सामने आए। जहां उन्होंने अनाथालय में बच्चों को राहत सामाग्री भेंट की।

एसएसपी ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित आर्य समाज अनाथालय में जाकर बच्चों को कम्बल, चॉकलेट , गिफ्ट एवं बच्चों के खाने की चीजों का वितरण किया। बच्चे इस सब चीजों को पाकर काफी प्रसन्न हुए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

संबंधित समाचार