बरेली : सरकारी नाले निर्माण कार्य को रोकने के लिए चले ईंट- पत्थर, एक की मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सरकारी नाले के निर्माण कार्य को रोकने लिए एक गांव में जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। इस घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, गरीब नवाज एक्सप्रेस से कटी छात्रा की टांग

WhatsApp Image 2023-01-02 at 1.47.41 PM

मामला जिले के थाना शेरगढ़ के गाव नगरीया कला का है, जहां सरकारी नाले का निर्माण कार्य चल रहा था।गांव प्रधान पति इसराइल मंसूरी नाली का निर्माण करा रहे थे जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया इस बात को लेकर वहां तनाव बढ़ गया देखते ही देखते दोनों पक्षों से एक दूसरे पर एक पत्थर बरसाना शुरू कर दिए और जमकर इस दौरान लाठी-डंडे चले जिसमें 60 साल के शराफत नाम के बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए।

WhatsApp Image 2023-01-02 at 1.47.43 PM

घटना की सूचना से हड़कंप मच गया मौके पर ही थाना शेरगढ़ समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंच गई घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है मामले को गंभीरता से लेते हुए भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की सूचना पर आला अधिकारी गांव में मौका मुआयना करने पहुंची। 

ये भी पढ़ें:-बरेली: बेटे को बचाने गए जरी कारीगर को युवकों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार