बरेली: मजहब की सरहद तय करने वाले 24 घंटे बाद भी नहीं हुए गिरफ्तार तो भड़का गुस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मजहब की सरहद तय करने के जुनून में जरी कारीगर सरताज की जान लेने वाले हजियापुर के दबंगों को पुलिस 24 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई तो परिवार वालों का गुस्सा भड़क उठा। पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने सरताज का शव थाना बारादरी के सामने सड़क पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस पर एक आरोपी का नाम भी एफआईआर में शामिल न करने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर बारादरी ने उन्हें जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया। शाम को पुलिस की निगरानी में ही सरताज के शव को सुपुर्दे खाक किया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल को लेकर दुकानदारों में रोष, कहा- कछुआ गति से हो रहा पुल का निर्माण

सरताज की हत्या रविवार को करीब आधी रात के वक्त की गई थी। सोमवार को देर तक पुलिस नामजद किए गए चार आरोपियों में से एक को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। इससे सरताज के परिजनों में गुस्सा फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद वे सरताज का शव लेकर थाना बारादरी पहुंचे और उसे बाहर सड़क पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरताज की हत्या के दौरान जाकिर भी हमलावरों में शामिल था। उन्होंने तहरीर में भी इसका जिक्र किया था लेकिन पुलिस ने उसका नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया।

सड़क पर शव रख दिए जाने से जाम लगने की नौबत आई तो इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरताज के परिजनों से बातचीत कर उन्हें जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। इसके बाद शव को कब्रिस्तान भिजवाकर अपनी मौजूदगी में ही उसे सुपुर्दे खाक करा दिया।

इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि सरताज के बेटे दाऊद शेख की ओर से घटना के बाद तहरीर दी गई है। इस तहरीर में जाकिर का नाम ही नहीं था लिहाजा उसका नाम एफआईआर में शामिल करना मुमकिन ही नहीं था। उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। अगर जाकिर के मारपीट में शामिल होने की पुष्टि हुई तो पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

मोहल्ले में दबंगों का है आतंक आए दिन धमकाते हैं लोगों को
सरताज के परिजनों के मुताबिक हत्यारोपी दबंगों का पूरे मोहल्ले में आतंक है। वे आए दिन दबंगई दिखाने के साथ लोगों को धमकाते हैं। सरताज के बेटे दाऊद शेख और शाहरुख ने बताया कि आरोपियों को पुलिस ने जल्द गिरफ्तार न किया तो वे उनकी भी हत्या कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस पर दूसरे दिन भी आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर अगले दो दिन में गिरफ्तारी न हुई तो वे अधिकारियों से शिकायत करेंगे और जरूरत पड़ी तो प्रदर्शन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: समाज सेवा मंच ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

 

संबंधित समाचार