बाराबंकी: ठंड के सितम से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बाराबंकी। शहर से लेकर गांव तक लोग सर्दी का सितम झेल रहे हैं। बीते एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जिला अस्पताल सहित जिले की तमाम सीएचसी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। इनमें ज्यादातर बीमार पेट दर्द व अस्थमा के मरीज है। जिला अस्पताल में रोजाना 30 प्रतिशत लोग हृदय रोग से पीड़ित पहुंच रहे हैं।

Image Amrit Vichar(23)

चिकित्सक इन मरीजों को सर्दी से बचाव की सलाह दे रहे है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों को देख रहे डॉ वी के चौधरी बताते है कि सर्दी के मौसम में लोग पानी न के बराबर पीते है। जिससे उनके पेट के अंदर मल सूख जाता है। और वह पेट दर्द से परेशान हो जाते है। लोगों को इससे बचने के लिए भरपूर मात्रा में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

ब्लड प्रेशर के मरीजों को सर्दी से विशेष बचाओ रखना चाहिए। जरा सी लापरवाही लापरवाही उनकी जान के लिए खतरा बन सकती है। जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ बृजेश कुमार बताते है कि इन दिनों हार्ड अटैक और ब्लड प्रेशर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी है।

ऐसे में लोगों को अपने मरीजों पर खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत है। ज्यादा मसालेदार भोजन व अधिक मात्रा में नमक का इस्तेमाल न करें। साथ ही ऐसे मरीजों को शराब के सेवन से कोसों दूर रहना चाहिए। क्योंकि शराब  खून में मिलने पर तेजी से ब्लड प्रेशर में परिवर्तन करता है।

यह भी पढ़ें:-Winter Vacation: बाराबंकी में 7 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

संबंधित समाचार