Winter Vacation: बाराबंकी में 7 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय
अमृत विचार, बाराबंकी। अत्यधिक शीतलहर व ठंड के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने विद्यालयों को 7 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। यह आदेश सभी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश के तहत के विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए जनपद में संचालित प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में 7 जनवरी 2023 तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने ब्लॉक स्तरीय समस्त नोडल एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ाई से आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: नौवें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना, अधिकारियों ने नहीं ली सुध
