बाराबंकी: नौवें दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना, अधिकारियों ने नहीं ली सुध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार सूरतगंज, बाराबंकी। अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकट का धरना ब्लॉक में 9वें दिन भी जारी रहा इस दौरान कोई भी अधिकारी यहां झांकने तक नहीं आया। जिसके चलते गुड के पदाधिकारियों में काफी आक्रोश है उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर से किसानों द्वारा अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रभारी खंड विकास अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया गया था, किंतु अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष निकलने से किसान यहां पर लेटे हुए हैं ।

जबकि इन दिनों हारने वाली जबरदस्त ठंड पड़ रही है। फिर भी अपना आशियाना छोड़कर इस धरने में बराबर हिस्सेदारी कर रहा है रामनगर तहसील अध्यक्ष शारदा सिंह वर्मा एवं निर्मल अधिकारियों ने समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया तो अगामी धरना तहसील व जिले पर किया जाएगा। जिसमें आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों को 2 दिन बाद हुई जानकारी

संबंधित समाचार