बरेली: बढ़ते हादतों को देख प्रशासन सतर्क, हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को किया रवाना
बरेली, अमृत विचार। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन कर इससे कैसे बचा जा सकता है उसके लिए यातायात के प्रति पुलिस लाइनसे पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को आईजी राकेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिले में ठंड का कहर जारी, 12वीं तक के स्कूल 7 जनवरी तक बंद
इस दौरान एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान आईजी राकेश कुमार ने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करना है। लोग हेलमेट लगाकर चले यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे हादसों को रोका जा सकता है। कोहरे में फॉग लाइट व अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर्स जरूर लगाएं।
यह रैली पुलिस लाइन होते हुए चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, विकास भवन से श्यामतगंज पुल के नीचे से बारादरी थाने के सामने से होते हुए ईंटपजाया से बांये मुड़ कर मूर्ति नर्सिग होम प्रेमनगर थाना के सामने से आवास विकास चौकी सिलेक्शन पॉइन्ट वहाँ से वापस स्टेडियम वाली रोड से बरेली स्टेडियम होते हुए श्यामगंज पुल पर चढ़ेंगे। वहाँ से गांधी उद्यान से वापस चौकी चौराहा आकर समापन होगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: काम करके घर लौट रहे युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
