J. Thomas Manger की चेतावनी, America में कैपिटल हिल जैसा फिर हो सकता है हमला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिका में कैपिटल पुलिस के प्रमुख थॉमस मंगर ने चेतावनी जारी की है कि 06 जनवरी, 2021 को हुए कैपिटल हमले की तरह फिर से दंगे हो सकते हैं। 

 मंगर ने एक बयान में कहा कि हमारे देश की ध्रुवीकृत स्थिति के कारण 06 जनवरी, 2021 को हुए हमले जैसा फिर प्रयास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ घटना होती है तो उसे विफल करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:- Malaysia : 20 साल मे दो करोड़ से अधिक मलेशियाई वन समाप्त, रोक के लिए सख्त कानून की जरूरत

संबंधित समाचार