WC के बाद जिन्हें हटाया, वही चेतन फिर बन सकते हैं चीफ सेलेक्टर! क्या है BCCI का मास्टर प्लान?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बार फिर से चेतन शर्मा को ही चीफ सेलेक्टर बनाने जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई का प्लान समझ से परे है। अगर चेतन शर्मा को ही जब दोबारा चीफ सेलेक्टर बनाना था, तो उन्हें बर्खास्त ही क्यों किया गया था? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेतन ही सबसे ज्यादा 23 टेस्ट मैच खेलने के कारण दावेदार बनते नजर आ रहे हैं। जबकि पूर्व सेलेक्शन कमेटी में रहे हरविंदर सिंह फिर से सेंट्रल जोन के लिए दावेदार माने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार पर टीम इंडिया की आलोचना के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद से नई चयन समिति की प्रकिया जारी है। बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा एक और कार्यकाल के लिए टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बने रह सकते हैं।

इन लोगों ने की दावेदारी पेश
जिन लोगों ने सोमवार को इंटरव्यू दिया उसमें चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, पूर्व बल्लेबाज अमय खुरसिया, पूर्व विकेटीकपर अजय रात्रा, पूर्व सलामी बल्लेबाज एसएस दास, एस. शरथ और कोनोर विलियम्स के नाम शामिल हैं। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी जोर-शोर से चल रहा था लेकिन उन्हें शॉर्ट लिस्ट नहीं किया गया। 

चयन के मानदंड क्या हैं?
चयनकर्ता पद के लिए BCCI की ओर से सूचीबद्ध मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को न्यूनतम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेला हुआ होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को कम से कम पांच साल पहले खेल से संन्यास लेना भी अहम शर्त है। इस बीच अहम जानकारी ये भी सामने आ रही है कि इस बार BCCI किसी भ्रम की स्थिति से बचने के लिए सिर्फ एक साल का करार देगी।

ये भी पढ़ें :  IND vs SL ODI Series: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, वनडे सीरीज खेलेंगे जसप्रीत बुमराह...NCA में पास किया फिटनेस टेस्ट

संबंधित समाचार