बरेली: ठंड बढ़ने से बढ़ी अंगीठी की मांग, कोयले के दाम हुए 50 रुपए किलो

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जहां बिजली से चलने वाले उपकरणों की मांग बढ़ी है। वहीं पुराने जमाने से ठंड में राहत देने का काम कर रही कोयले की अंगीठी की मांग भी अधिक हो गई है। जिसकी वजह से जो अंगीठी 125 रूपये की बिक रही थी, अब 175 रूपये की बिक रही है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: मरीज हुए परेशान... 300 बेड में पांच महीने से CBC तो जिला अस्पताल में दो माह से सीटी स्कैन मशीन खराब

दुकानदारों का कहना है कि एकदम मांग बढ़ी है। करीगर उस हिसाब से माल तैयार नही कर पा रहे हैं। इसलिए जिनके पास है, वह थोक में दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं। इसलिए फुटकर में भी बढ़े दामों पर बिक रही है। ऐसे ही कोयले के दाम 35 रूपये से 45-50 रूपये प्रति किलो हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: MLC Election जीतने की सपा ने बनाई रणनीति, प्रत्याशियों को दिया चुनाव जीतने का मंत्र

 

संबंधित समाचार