बेरोजगारी को लेकर हरियाणा सरकार पर बरसे चौटाला, बोले- स्थाई नौकरियां देने के सारे रास्ते किए बंद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

 चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को आरोेप लगाया कि हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (जननायक जनता पार्टी) गठबंधन सरकार ने प्रदेेश के युवाओं को स्थाई नौकरियां देेने के सारे रास्ते बंद कर दिये हैं।

चौटाला ने यहां जारी बयान में कहा कि सीएमआईई के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बेरोजगारी दर 37.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है। उन्होंने आरोेप लगाया कि सरकारी नौकरी मुहैया करवाने वाली संवैधानिक और वैधानिक संस्थाएं जैसे एचपीएससी और एचएसएससी को बिल्कुल निष्क्रिय कर दिया है और कौशल रोजगार निगम के जरिये कच्ची नौकरियां देकर वाहवाही लूटने की कवायद में लगे हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले आठ साल में मनोहर लाल सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क के नाम पर 206 करोड़ रुपए बेरोजगार युवाओं से ले लिए हैं, लेकिन नियमित सरकारी नौकरियां नहीं दीं। इनेलो नेता ने कहा कि हिसार दूरदर्शन केंद्र बंद करनेे जैसे फैैसले लेकर जिनके पास नौकरियां हैं, उन्हें छीननेे का प्रयास किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की कर्नाटक विस चुनाव के लिए इस महीने पहली उम्मीदवार सूची जारी करने की योजना: सिद्धारमैया

संबंधित समाचार