अमरोहा : भूसे से लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ट्रक में लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, मौके हुआ फरार

अमरोहा, अमृत विचार। डिडौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूसे से लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । बाइक ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई। इस दौरान निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। लपटें उठती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में गम्भीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय मौत हो गई।
    
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर में किसान देवराज सिंह का परिवार रहता है। उनका छोटा बेटा बिट्टू सोमवार की रात जोया से घर लौट रहा था। तभी मुरादाबाद की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहे भूसे से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बिट्टू छिटककर दूर जा गिरा लेकिन  उसकी बाइक ट्रक में फंस गई। 

हादसे के बाद भी चालक ट्रक को दौड़ाता रहा। बाइक के ट्रक के नीचे घिसटने से निकली चिंगारी के कारण ट्रक में आग लग गई। जोया टोल प्लाजा के पास पहुंचने से पहले ट्रक जलने लगा। आग की लपटें देख ट्रक चालक ने कूदकर जान बचाई।  इस बीच पुलिस ने घायल बिट्टू को जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। - राजीव कुमार सिंह,एएसपी

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: मुठभेड़ में गोली लगने से संभल का बदमाश घायल, कब्जे से ट्रक बरामद

संबंधित समाचार