अमरोहा: मुठभेड़ में गोली लगने से संभल का बदमाश घायल, कब्जे से ट्रक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, अमरोहा। गजरौला पुलिस की ट्रक सवार दो बदमाशों से गश्त के दौरान मुठभेड़ हो गई। जिसमें  एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराकर उसके कब्जे से ट्रक बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बदमाश इसी ट्रक से लूट की वारदात को अंजाम देते थे। 24 दिसंबर को भी शहवाजपुर डोर के निकट होटल के बाहर खड़े ट्रक से टायर और चालक से मोबाइल फोन लूट लिया था।

सीओ धनौरा अरुण सिंह ने बताया कि गजरौला थाना पुलिस शनिवार रात करीब एक बजे कुमराला चौकी क्षेत्र में पक्के पुल पर गश्त कर रही थी। इस दौरान कुमराला की तरफ से आ रहे ट्रक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया।

सूचना पर औद्योगिक चौकी के पुलिस कर्मी भी कांकाठेर की तरफ से आ गए। दोनों तरफ से खुद को घिरा देख चालक आले नबी व उसका साथी  तिगरी और कांकाठेर के बीच ट्रक को छोड़कर भाग खड़े हुए। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस कर्मियों ने भी गोली चलाई।

जिसमें एक गोली बदमाश आले नबी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश आले नबी पुत्र मुशर्रफ अली निवासी चंदवार की मढैया थाना असमोली जनपद संभल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। आरोपी के कब्जे से एक ट्रक, तमंचा, कारतूस व 9500 रुपये बरामद किए गए हैं। 

मुठभेड़ में बदमाश आले नबी को गिरफ्तार किया गया है। वह अपने साथी के साथ मिलकर बरामद ट्रक से ही रास्ते में लूट की वारदात करता है। इसी ने ही 24 दिसंबर की रात शहवाजपुर डोर में होटल के बाहर कंटेनर को खड़ा कर सो रहे अशरफ को हथियारों के बल पर बंधक बना कर टायर लूटने की घटना को अंजाम दिया---अरिहंत सिद्धार्थ ,गजरौला थाना प्रभारी।

यह भी पढ़ें-  अमरोहा: रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

संबंधित समाचार