अमरोहा: रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, हसनपुर। संभल बस स्टैंड चौराहा के पास पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को चलती रोडवेज की बस में आग लग गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुकानदारों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।  
 शुक्रवार शाम साढे़ चार बजे मेरठ से चंदौसी के लिए परिवहन निगम की बस यात्रियों को लेकर आ रही थी।

जब संभल बस स्टैंड चौराहा पर यात्रियों को उतारकर बस आगे चली तभी बस की बायरिंग में आग लग गई। कुछ ही देर में बस में लपटें उठने लगीं। आग लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुकानदारों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

वहीं जिस स्थान पर बस में आग लगी, उससे 50 कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप है। बस के चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि बायरिंग में आग लगी थी। जिससे बस में नुकसान हुआ है। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में यात्रियों को अन्य बसों से रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: भ्रूण लिंग परीक्षण कराना पड़ा भारी, पुलिस ने पांच आरोपी को भेजा जेल

संबंधित समाचार