हिमाचल प्रदेश: हंगामे के साथ शुरू हुआ की नयी विधानसभा का पहला सत्र

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को भारी हंगामे के साथ शुरू हुआ और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने कांग्रेस सरकार पर ‘‘प्रतिशोधी रवैया’’ रखने का आरोप लगाते हुए विधानसभा की कार्यवाही को बाधित किया।

ये भी पढ़ें - ओडिशा: रूसी Engineer का शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए 

विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष हंस राज और अन्य नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने से पहले जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार का रवैया प्रतिशोध की भावना वाला है।

उन्होंने मांग की कि उसे पिछली भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को गैर-अधिसूचित करने के आदेशों को तत्काल वापस लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि ये आदेश अवैध हैं क्योंकि संस्थानों को गैर-अधिसूचित करने का अधिकार कैबिनेट के पास है जिसका गठन अभी बाकी है।

इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों को पहले शपथ दिलाई जानी चाहिए और फिर अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा: CM बिप्लब देब के घर के पास भाजपा और माकपा समर्थकों के बीच झड़प, दो घायल

संबंधित समाचार