बरेली : दोस्तों की आपसी विवाद में चली गोली, एक की मौत, एक की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बरेली, अमृत विचार। खाना खाकर टहलने गए एक युवक की अपने दोस्तों के साथ विवाद हो गया। विवाद में  उनके बीच गाली-गलौच भी होने लगी, जिसमें उसके दोस्तों ने उस पर गोली चला दी। जहां युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें:-बरेली : जेल से छूटकर आए पिता ने मासूम बेटी को बनाया दरिंदगी का शिकार

थाना फरीदपुर के परा निवासी अभिनय बाबु (उम्र 30 वर्ष) पुत्र राकेश बाबू अपने दोस्त प्रियाग शुक्ला के साथ खाना खाकर टहलने गया था। इस बीच अभिनय का दोस्त शिवा जो कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है। वह भी अपने अन्य साथियों के साथ वहां आ गया। सभी की आपस में दोस्ती थी।

इसी बीच किसी बात को लेकर अभिनय और शिवा में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उनके बीच गाली- गलौच भी होने लगी जिसके बाद शिवा अपने साथी राघव व अन्य के साथ तमंचा लेकर आ गया और फायर कर दिया जिसमें अभिनय की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त प्रियांग गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बताया जा रहा है कि सभी दोस्त नशे में थे। नशे में ही उनके बीच विवाद हुआ। हालांकि मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, गंभीर रूप से घायल प्रियाग का इलाज चल रहा है। वह सब इंस्पेक्टर पद तैनात है। वहीं मृतक अभिनय के पिता भी दरोगा पद पर तैनात हैं। 

ये भी पढ़ें:-बरेली : न्यू ईयर के दिन नाबालिक से गैंगरेप, आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर पीड़िता के भाई ने फूंका घर 

संबंधित समाचार