बरेली: कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बांटे गए कंबल, पाकर लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। इस कड़ाके की बढ़ती ठंड में आज मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय कृष्णा नगर  में कंबलों और वस्त्रों का वितरण किया गया। ठंड में कंबल और कपड़े लेकर लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर थी । जरूरतमंदों ने कंबल पाकर राहत की सांस ली ।

शहर  विधायक वन पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार  एवं उनके बड़े भाई वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट के सौजन्य से  कंबलो का वितरण किया गया  । इस दौरान सहयोगी मंदिर के पंडित  राजेश उपाध्याय , हिमांशु सक्सेना, अंजू भारद्वाज, प्रांशु सक्सेना वैष्णवी भारद्वाज, अंशु सक्सेना ,सुलेखा सक्सेना,सीमा शर्मा, पूनम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: इज्जननगर पुलिस पर धाराओं में खेल करने का आरोप, पीड़ित ने की SSP से शिकायत

संबंधित समाचार