बहराइच:  रुपईडीहा के चकिया रोड पर संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिपोर्ट मिलने पर होगी कार्यवाई

अमृत विचार, रुपईडीहा (बहराइच) कस्बे में चकिया रोड के निकट एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रुपईडीहा थाना अंतर्गत राना पेट्रोल पम्प के निकट चकिया रोड के आईसीपी जाने वाले बाईपास पर एक 25 वर्षीय युवक का शव राहगीरों ने देखा तो उन्होंने रुपईडीहा पुलिस को इसकी सूचना दी। रुपईडीहा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि आसपास के लोगों को एकत्रित करने पर मृतक की पहचान हसीब (25) पुत्र बच्छन निवासी चकिया रोड थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची युवक की माँ ने बताया कि बेटे की आदत दुरुस्त नहीं थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।श्

यह भी पढ़ें:-एलडीए : बंधक भूमि पर अंसल एपीआई का निर्माण सील

संबंधित समाचार