अयोध्या: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान, तीन डंपर व जेसीबी बरामद
अमृत विचार, अयोध्या। सरयू नदी के किनारे माझा बरहटा क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ अयोध्या कोतवाल ने अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने तीन डंपर व तीन जेसीबी बरामद किया है। वहीं खनन कर रहे लोग फरार हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देश पर अयोध्या पुलिस ने माझा बरहटा स्थित थीम पार्क के पास अवैध खनन की सूचना पर दर्शन नगर चौकी पुलिस के साथ छापेमारी की। पुलिस के आते ही खनन कर रहे लोग जेसीबी व डंपर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन डंपर व तीन जेसीबी बरामद किया है।
अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि माझा बरहटा क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन थीम पार्क के पास अवैध खनन की सूचना मिली थी। छापेमारी की कार्रवाई की गई है। मौके से तीन डंपर व तीन जेजीबी बरामद की गई है। खनन में शामिल लोग मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए वाहनों को एमवी एक्ट और अवैध खनन में सीज कर कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:-Bharat Jodo Yatra: 4 साल के बाद जूता मार कर निकाल देगी सरकार... अग्निवीरों को लेकर राहुल ने दिया विवादित बयान
