अल्मोड़ा: तकनीशियन ना होने से सीएचसी की लैब पर लटका ताला 

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकास खंड भैंसियाछाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तकनीशियन ना होने के कारण लैब में ताला लटका हुआ है। जिस कारण क्षेत्र के रोगियों को छोटी छोटी जांचों के लिए अल्मोड़ा के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों की लंबी मांग के बाद भी स्वास्थ्य विभाग यहां तकनीशियन की तैनाती नहीं कर पा रहा है। 

ग्रामीणों को विभिन्न रोगों के उपचार के लिए जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2020 में यहां लैब की स्थापना की गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों को कम शुल्क पर जांच कराने की सुविधा मिल रही थी। लेकिन करीब छह महीने से यहां लैब तकनीशियन का पद खाली पड़ा हुआ है। लैब तकनीशियन ना होने के कारण अब लोगों को जांच के लिए करीब चालीस किलोमीटर दूर अल्मोड़ा की दौड़ लगानी पड़ रही है। सबसे अधिक दिक्कत गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोविड के दौरान आउट सोर्सिंग से रखे गए तकनीशियन का अनुबंध पिछले वर्ष जून में समाप्त हो गया था। जिसके बाद से विभाग ने यहां किसी भी तकनीशियन की तैनाती नहीं की है। जिस कारण अब अस्पताल में लाखों रुपये की मशीनें धूल फांक रही हैं और रोगियों को उनका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

इधर, अस्पताल के एमओआईसी डा. वीबी जोशी का कहना है कि पूर्व में यहां कार्य कर रहे तकनीशियन के मेडिकल कालेज में चले जाने के कारण लैब बंद पड़ी हुई है। उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। नया तकनीशियन मिलते ही लैब को फिर से प्रारंभ कराया जाएगा।