टनकपुर: पूर्णागिरि क्षेत्र में अस्पताल खोले जाने की मांग उठाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने भैरव मंदिर में पूर्णागिरि क्षेत्र के दुकानदारों और ग्रामीणों की बैठक ली। जिसमें क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई।  श्री मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम भुवन चंद्र तिवारी ने टनकपुर भैरव मंदिर के बीच चलने वाले टैक्सी वाहन स्वामियों और चालकों द्वारा श्रद्धालुओं से अधिक किराया लेने पर नाराजगी जताई, साथ ही इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।

बैठक में पूर्णागिरि क्षेत्र में चिकित्सालय खोले जाने की भी मांग उठाई गई। कहा गया कि क्षेत्र के अलावा अब पूरे साल भर मां पूर्णागिरि धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। क्षेत्र में अस्पताल ना होने से क्षेत्र के लोगों और श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बैठक में कहा गया कि पूर्णागिरि क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के पोल काफी दूरी पर है जिससे बिजली के तार झूल रहे हैं, इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

क्षेत्र के लोगों ने नए विद्युत पोल लगाए जाने की मांग उठाई। बैठक में सर्वसम्मति से लोगों ने कहा कि जो भी प्रस्ताव पास हुए हैं वह सरकारी तौर पर 9 मार्च से शुरू होने वाले पूर्णागिरि मेले से पूर्व इनका निस्तारण होना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत के एएमआई  भगवत पाटनी, जल संस्थान के बहादुर सिंह, मंदिर समिति के सचिव सुरेश तिवारी,उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, मोहन चंद्र पांडेय, जगदीश चंद्र तिवारी, कमलापति पांडेय, राजू तिवारी खीमानंद पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार