'हॉकी एक ऐसा खेल है जो हर भारतीय के दिल में...', एफआईएच ने जेएसडब्ल्यू को बनाया विश्व कप का साझेदार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 भुवनेश्वर। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने आगामी ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला के लिए भारतीय कंपनी समूह जेएसडब्ल्यू को अपना वैश्विक साझेदार बनाया है। एफआईएच ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। 

'हॉकी एक ऐसा खेल है जो हर भारतीय के दिल में...'
जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के संस्थापक पार्थ जिंदल ने इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, यह बहुत गर्व की बात है कि हॉकी विश्व कप भारत में आयोजित हो रहा है। हॉकी एक ऐसा खेल है जो हर भारतीय के दिल में है और इसे उसी राज्य (ओडिशा) में होते हुए देखना जिसने हमारे देश में इस खेल को पुनर्जीवित किया है, इसे और भी खास बनाता है। भारत में हॉकी विश्व कप से जुड़ने का अवसर प्राप्त करना जेएसडब्ल्यू के लिये बहुत गर्व की बात है। मुझे यकीन है कि टूर्नामेंट भविष्य के हॉकी विश्व कप के लिये मानक स्थापित करेगा और वास्तव में विश्व स्तर का होगा।  

'जेएसडब्ल्यू का स्वागत करके रोमांचित हैं'
एफआईएच के सीईओ थियरी वील ने कहा, हम आगामी एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के लिए वैश्विक भागीदार के रूप में जेएसडब्ल्यू का स्वागत करके रोमांचित हैं, जो भारत और दुनिया भर में शानदार सफलता का वादा करता है। मैं एफआईएच की ओर से जेएसडब्ल्यू को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम एक बेहतरीन सहयोग की आशा करते हैं।

16 टीमें ले रही हैं हिस्सा 
 एफआईएच हॉकी विश्व कप का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर-राउरकेला में 13 जनवरी से होना है। इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, स्पेन, चिली, नीदरलैंड, इंग्लैंड, वेल्स, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका और जापान सहित 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

'हॉकी विश्व कप में दृढ़ इच्छाशक्ति से मिलेगी टीम को सफलता'
भुवनेश्वर। हॉकी विश्व कप में पहली बार चुनौती पेश करने को तैयार चिली की टीम अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर 13 जनवरी से भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में नीदरलैंड, मलेशिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को टक्कर देने के लिए तैयार है। कप्तान फर्नांडो रेन्च की अगुवाई में टीम गुरुवार को यहां पहुंची। विश्व कप में टीम ग्रुप सी में 14 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। टीम के मुख्य कोच जॉर्ज डबंच टूर्नामेंट में मिलने वाली चुनौतियों से वाकिफ है। उन्हें हालांकि विश्वास है कि उनके खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा,  विश्व कप में कई शीर्ष टीमें हैं और निश्चित रूप से, मेजबान भारत भी उनमें से एक है। ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और नीदरलैंड को मात देना आसान नहीं होगा लेकिन हम टूर्नामेंट में इन शीर्ष टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे। 

ये भी पढ़ें :  मुख्य कोच Janneke Schopman को भरोसा, दक्षिण अफ्रीका का हॉकी दौरा एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अच्छा

 

संबंधित समाचार