MP: अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से 60 सूअरों की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पिछले एक सप्ताह में 317 सूअरों की मौत अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर शहर में भी सूअरों की मौत का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इस कारण से पशु चिकित्सा विभाग द्वारा इन सूअरों के सैंपल भी जांच के लिए भोपाल लेव के लिए भेजे गए हैं। जिले के हटा, पथरिया एवं जबेरा क्षेत्र में भी लगातार ही सूअरों की मौत का क्रम जारी है।

ये भी पढ़ें - कंझावला कांड: पुलिस और भाजपा पीड़िता की छवि धूमिल करने के लिए ‘सबूत गढ़ रही’- AAP 

जहां पथरिया में लगभग 60 सुआर की मौत हो चुकी है जिन्हें दफनाया गया है। वही शहर में भी जिन सूअरों की मौत हुई है उनमें भी अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की संभावना के तहत उनके भी सैंपल जांच हेतु पशु चिकित्सा विभाग ने भोपाल भेजे हैं।

इसके पहले हटा एवं बनवार में भी जो सुअर मरे थे और उनकी भोपाल लैब से जांच कराई गई थी और उनमे भी रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त होने के कारण इन सूअरों को मारकर दफनाने का क्रम जारी किया गया था। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ सजय पांडे ने बताया कि जिले में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से अभी तक लगभग 350 से अधिक सूअरों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - राउरकेला: नवीन पटनायक ने किया देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन 

संबंधित समाचार