Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गोलीबारी, एक पुलिसकर्मी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को तड़के पुलिस थाने पर अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आतंकवादियों ने प्रांत के लक्की मारवात जिले में वारगड़ा पुलिस थाने पर घातक हथियारों से हमला किया। थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।

दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में एक कान्स्टेबल की मौत हो गई जबकि थाना अध्यक्ष घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। पाकिस्तान तालिबान के नाम से प्रसिद्ध प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा सरकार के साथ जारी अनिश्चितकालीन युद्धविराम के पिछले साल नवंबर में खत्म करने की घोषणा करने के बाद आतंकी हमलों में आई अचानक तेजी के बीच यह घटना हुई है। 

आतंकी संगठन ने अपने लड़ाकों को देशभर में हमले करने का आदेश दिया है। पिछले महीने पाकिस्तानी सेना के कमांडो ने बंधक बनाए गए आतंकवाद रोधी पुलिस अधिकारियों को मुक्त कराने के अभियान के दौरान 25 तालिबान आतंकियों को मार गिराया था।

 अधिकारियों को तीन दिन तक प्रांत के ही बन्नू में सीटीडी कंपाउंड में बंधक बनाकर रखा गया था। इसके अलावा पांच जनवरी को भी अज्ञात हमलावरों ने इसी प्रांत में पोलियो टीकाकरण वाहन के साथ जा रही पुलिस वैन पर अंधाधुध गोलीबारी की थी, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान-अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.8 रही तीव्रता

संबंधित समाचार