झांसी: प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत का घाट, पुलिस ने किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। यूपी के झांसी जिले के बरूआसागर थानाक्षेत्र में दो दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को टेंट हॉउस के ड्राइवर प्रवेश कुशवाहा की गला दबाकर हत्या की गई थी। इस घटना को मृतक ड्राइवर की प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल पति-पत्नी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के मुताबिक पति ने पत्नी के अवैध सम्बन्ध का पता चलने पर प्रवेश कुशवाहा के क़त्ल की योजना बनाई थी। पति ने तलाक की धमकी देकर पत्नी को भी मर्डर के प्लान में शामिल कर लिया था। शुक्रवार को झांसी पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक 4 जनवरी को मंशिल माता मंदिर के पीछे झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान प्रवेश कुशवाहा के रूप में हुई थी। 

झांसी के एसएसपी राजेश एस ने बताया कि मृतक एक महिला मित्र से लगातार बात करता था और यह बात महिला मित्र के पति को पता चल गया। पति ने धमकाया कि उसके साथ रहना है तो प्रवेश के मर्डर की योजना में उसका साथ दे, वरना वह तलाक दे देगा।

...और फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट
इस धमकी पर पत्नी मर्डर की घटना में पति के साथ शामिल हो गयी। महिला ने घटना के दिन सुबह प्रवेश को फोन करके झाड़ियों में बुलाया और देशराज वही छिप गया था। जैसे ही प्रवेश और पार्वती बातचीत करने लगे तभी देशराज ने पीछे से रस्सी का फंदा प्रवेश के गले के डालकर उसे कस कर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: जश्न फायरिंग करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, असलहा बरामद

संबंधित समाचार