गोरखपुर: जश्न फायरिंग करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, असलहा बरामद
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के खोराबार इलाके में एक उत्सव के दौरान फायरिंग की घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक अपने दोस्तों के साथ नाचते और एक उत्सव में कार्बाइन जैसे हथियार से हवा में गोली चलाते दिखता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से कार्बाइन जैसा हथियार भी बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: लगातार गिर रहा तापमान, फसलों को पाला से बचाना है तो तुरंत करें यह काम
