इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में टिकटॉक पर लगाएगा प्रतिबंध: Wisconsin Governor Tony Evers

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत के गवर्नर टोनी एवर्स ने कहा है कि वह राज्य सरकार की ओर से जारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए अगले सप्ताह एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे। एवर्स से शुक्रवार को जब पूछा गया कि क्या वह राज्य सरकार द्वारा जारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाएंगे, तो उन्होंने कहा, "मैं अगले सप्ताह की शुरुआत में उस पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी करूंगा।"

 उन्होंने कहा कि 30 से कम सरकारी कर्मचारियों ने राज्य द्वारा जारी उपकरणों पर टिकटॉक सोशल मीडिया ऐप का उपयोग किया। उल्लेखनीय है कि टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस और चीनी सरकार के बीच कथित संबंधों के लिए अमेरिका की संघीय सरकार की जांच के दायरे में है। 

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया, कंसास, लुइसियाना, वेस्ट वर्जीनिया, मोंटाना, वर्जीनिया, जॉर्जिया, न्यू हैम्पशायर, इडाहो, नॉर्थ डकोटा, आयोवा, अलबामा, यूटा, टेनेसी, ओक्लाहोमा, टेक्सास, साउथ कैरोलिना, साउथ डकोटा, नेब्रास्का और फ्लोरिडा जैसे अमेरिकी राज्य राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण टिकटॉक को राज्य के स्वामित्व वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से प्रतिबंधित कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:- US Speaker: केविन मैक्कार्थी चुने गए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी बधाई

संबंधित समाचार