US Speaker: केविन मैक्कार्थी चुने गए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी बधाई
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी को झटका देते हुए इसके नेता केविन मैक्कार्थी अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष बनने के लिए 14वें चरण के मतदान में बहुमत से दूर रह गए। इसके साथ ही देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। अब 15वें चरण का मतदान होने की उम्मीद है। सदन के अध्यक्ष के रूप में डेमोक्रेटिक पार्टी की 82 वर्षीय नैंसी पेलोसी का स्थान लेने की उम्मीद कर रहे मैक्कार्थी (54) 14 चरण के मतदान के बाद भी बहुमत हासिल नहीं कर पाए।
आठ नवंबर को हुए मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने 435 सदस्यीय सदन में 222 सीट जीती थीं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने 212 सीट जीती थीं। रिपब्लिकन सांसद को 14वें चरण के मतदान के अंत में 216 वोट मिले जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के हकीम सेकोउ जेफरीज (52) को 212 वोट मिले। सदन में अब 15वें चरण का मतदान होने की उम्मीद है। 14वें चरण के मतदान में चार रिपब्लिकन सांसदों ने मैक्कार्थी के खिलाफ वोट दिया जबकि दो रिपब्लिकन सांसद मौजूद रहे लेकिन उन्होंने किसी को भी वोट नहीं दिया।
मैक्कार्थी के कटु आलोचक और विरोधियों में से एक फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सांसद मैट गैट्ज ने भी उनके पक्ष में वोट देने से इनकार कर दिया। परेशान मैक्कार्थी उनसे वोट देने की अपील करने के लिए उनके पास भी गए लेकिन गैट्ज ने फिर भी वोट नहीं दिया। मैक्कार्थी ने इसके बाद सोमवार दोपहर तक सदन स्थगित करने का प्रस्ताव दिया। लेकिन फिर कुछ विरोधियों के साथ अंतिम क्षण की बातचीत के बाद उन्होंने 15वें चरण के मतदान का आग्रह किया।
बाइडेन ने मैककार्थी को दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिपब्लिकन केविन मैककार्थी को सदन का स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी और रिपब्लिकन पार्टी के साथ काम करने की इच्छा जताई है। मैककार्थी को शनिवार की मध्यरात्र के तुरंत बाद तक 15 राउंड की वोटों की गिनती के बाद कुल 216 वोट प्राप्त हुए। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बाइडेन ने कहा, “मैं केविन मैककार्थी को सदन के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई देता हूं ... जैसा कि मैंने मध्यावधि चुनाव के बाद कहा था, मैं रिपब्लिकन के साथ काम करने के लिए तैयार हूं, जो मैं कर सकता हूं। वे उम्मीद करते हैं कि रिपब्लिकन भी मेरे साथ काम करने के लिए तैयार रहेंगे।”
ये भी पढ़ें:- जापान G-7 में कर सकता है भारत के साथ दक्षिण कोरिया -ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रित
