सेल्समैन ने बच्चों को टीवी दिखा कर जीता दिल, वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

Trending Kids Video: आप लोगों ने बचपन में कार्टून तो जरूर देखते होगें। स्कूल से आकर बैग उतार कर अपना मनपसंद कार्यक्रम देखने के लिए टीवी के आगे बैठ जाते थे। पर यह सब की किस्मत में नहीं होता है।

ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐसे ही एक शोरूम में काम करने वाला शख्स, हर शाम एक टीवी पर वही प्रोग्राम लगाता है, जो सड़क पर मौजूद बेघर बच्चे (Homeless KIds) देखने पसंद करते हैं। इस वीडियो को देखकर आपका भी दिन बन जाएगा।

यह वीडियो में एक सेल्समैन अच्छे कारणों की वजह से वायरल हो गया है, जिसमें बेघर बच्चों को अपना मनपसंद कार्यक्रम सिलेक्ट करने का मौका दिया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस सेल्समैन की दयालुता के कायल हो जाएंगे।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बेघर बच्चों के लिए सेल्समैन को उनका पसंदीदा चैनल लगाता देख,  लोगों का दिल पिघल रहा है। इस वीडियो को देखने बाद यकीन होता है कि इंसानियत अभी जिंदा है।

यदि आप किसी के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो उसके लिए पैसे खर्च ही करना जरूरी नहीं होता है। कुछ ऐसे छोटे-छोटे काम भी होते हैं जिनसे लोगों के बीच खुशियों को बांटा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें : वडोदरा: शाही महल में महाराजा की दुर्लभ ‘विंटेज’ कारों का प्रदर्शन 

संबंधित समाचार