Kanpur News : शताब्दी नगर के सीवर भराव पर होगी एफआईआर, KDA ने जलनिगम को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर में केडीए ने जलनिगम को पत्र लिखा।

Kanpur News कानपुर में केडीए ने जलनिगम को पत्र लिखा। अब शताब्दी नगर के सीवर भराव पर एफआईआर होगी। 15 हजार से ज्यादा की आबादी सीवर और गंदगी से परेशान है।

कानपुर, अमृत विचार। केडीए की योजनाओं में भी सोसायटी जैसा हाल देखने को मिल रहा है। पनकी शताब्दी नगर में रहने वाले लोगों का तो जीना दुश्वार है। यहां की 15 हजार से अधिक जनता सीवर ओवर फ्लो, कूड़े की बदबू, टूटी सड़कों से परेशान है। कई शिकायतों के बाद अब केडीए ने जल निगम पर एफआईआर के लिए पत्र लिखा है और चेतावनी दी है कि अगर समस्या को दुरुस्त नहीं किया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

केडीए की शताब्दी नगर योजना दस साल पहले बसाई गई थी। यहां दो फेज में अलग-अलग भूखंड लोगों को आवंटित किये गए। यहां पर भूखंड के साथ ही दस हजार फ्लैट का निर्माण भी कराया गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग रहने लगे हैं। दोनों फेज में गंदगी, रोड पर जलभराव, सीवर चोक की समस्या बनी हुई है।

यहां के निवासी कई बार केडीए और नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवा चुके है। लेकिन न तो नगर निगम और न ही केडीए यहां की समस्याओं को ठीक नहीं कर पा रहा है। अब परेशान होकर लोगों ने केडीए में हंगामा करना शुरू कर दिया है।

इसलिए बढ़ती जा रही समस्या

दरअसल शताब्दी नगर योजना को केडीए ने आज तक नगर निगम को सौंपा नहीं है। यहां पर कई जगह सीवर लाइन नहीं पड़ी है, और कई जगह लीकेज की समस्या है। वहीं, नगर निगम भी क्षेत्र में कूड़ा समय से नहीं उठा रहा है। जिससे गंदगी बढ़ती जा रही है। बता दें कि, जलनिगम को यहां लाइन बिछाना था, लेकिन अबतक नहीं बिछाई है। जिसको लेकर अब केडीए ने जलनिगम को पत्र लिखा है कि जल्द सीवर की समस्या को दूर करें, नहीं तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

टैक्स देने के बाद भी समस्या

क्षेत्र में रहने वाले राहुल सिंह का कहना है कि वह लगातार हर प्रकार के टैक्स दे रहे हैं पर कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। दिव्या सिंह का कहना है कि शताब्दी नगर में सोयायटी जैसे हालात हैं। कई बार शिकायत की गई, फिर भी निस्तारण नहीं किया जा रहा है। सीवर का पानी भरने और कूड़ा पड़ा रहने की वजह से क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। 

शताब्दी नगर में सीवर लाइन की समस्या है। जलनिगम को लाइन बिछाना था, लेकिन अबतक इसमें उन्होंने कुछ किया नहीं है। जलनिगम को पत्र लिखा गया है, एफआईआर के लिए भी कहा गया है। हम प्रयास कर रहे हैं कि समस्या जल्द दूर की जाए।- अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष केडीए

संबंधित समाचार