सुलूर: 33 एयर स्क्वाड्रन ने किए राष्ट्र सेवा के शानदार 60 वर्ष पूरे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। कोयंबटूर के सुलूर में वायुसेना स्टेशन पर तैनात 33वीं स्क्वाड्रन ने राष्ट्रसेवा के 60 साल पूरे कर लिये और यह सोमवार को यहां अपना 60वां स्थापना दिवस मनाएगी। भारतीय वायुसेना के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी वायु कमान एयर मार्शल जे चलपति ने रविवार को वायु सेना स्टेशन सुलूर का दौरा किया। उनके आगमन पर वायु योद्धाओं ने एयर मार्शल को प्रभावशाली गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया।

ये भी पढ़ें - आध्यात्म से औद्योगिक प्रगति को दर्शाती प्रदर्शनी का CM शिवराज ने किया शुभारंभ

समारोह में कोयम्बटूर शहर पुलिस बैंड भी शामिल हुआ। एयर मार्शल ने सुलूर वायु सेना स्टेशन में “33 स्क्वाड्रन” का दौरा किया जो कल अपनी स्थापना के 60 वर्ष मना रहा है। “33 स्क्वाड्रन” एएन 32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का है, जिसे “सोअरिंग स्टॉर्क” कहा जाता है।

एयर मार्शल ने सभी वायु योद्धाओं को संबोधित किया और मानव सहायता ,आपदा राहत और नागरिक प्राधिकरण को सहायता प्रदान करने के लिए उनके विभिन्न ऑपरेशनों में गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सराहना की । उन्होंने वायु योद्धाओं से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने का आग्रह किया और हीरक जयंती के अवसर पर सभी कर्मियों और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी। 

ये भी पढ़ें - असम: लखीमपुर में 500 हेक्टेयर वन भूमि को खाली कराने के लिए चलेगा अभियान: अधिकारी

संबंधित समाचार