मुरादाबाद : ठंड में कम रही मरीजों की संख्या, आरोग्य मेले में आए 1724
इससे संबंधित एक खबर और मिलेगी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के साथ ही बना आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में रविवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या कम रही। केंद्रों पर आए 1724 मरीजों की चिकित्साधिकारियों ने जांच कर परामर्श दिया। बुखार के मरीजों की रक्त जांच भी कराने के लिए लिखा। मरीजों में सर्वाधिक संख्या महिलाओं की रही।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबपुरा में 44 मरीज आए। इसमें से 32 की पैथालॉजी में लैब तकनीशियन राजेंद्र कुमार ने हीमोग्लोबिन, मधुमेह, यूरिन, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, विडाल जांच की। 12 की एंटीजन किट से कोरोना जांच के बाद उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए गले व नाक से लिया गया नमूना जिला अस्पताल भेजने के लिए संरक्षित किया।
वहीं अन्य केंद्रों को मिलाकर कुल 1724 मरीज मेले में आए। जिसमें पुरुष 678, महिला 788 और 268 बीमार बच्चे शामिल रहे। मरीजों में 48 बुखार से पीड़ित रहे। अरबन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर आरोग्य मेले में मरीजों की जांच कर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इलाज किया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का 51 गोल्डन कार्ड भी बनाया गया।
ये भी पढ़ें:- इमरान खान को PM पद से हटाने में बाजवा ने रची थी साजिश, फवाद चौधरी का आरोप
