'Digital Innovation Alliance' कार्यक्रम में 150 से अधिक स्टार्टअप इकाइयां हुईं शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 150 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों ने ‘डीवी8-जी20-डिजिटल इनोवेशन अलायंस (डीआईए)’ में हिस्सा लिया और देश में नई पीढ़ी के व्यवसायों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। इस कार्यक्रम का आयोजन वेंचर कैपिटल फर्म ढोलकिया वेंचर्स द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) के साथ मिलकर किया गया था। 

ये भी पढ़ें:-अनिल अंबानी को आयकर विभाग के नोटिस पर अदालत ने उठाए सवाल 

ढोलकिया वेंचर्स ने बयान में कहा कि शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), कृषि प्रौद्योगिकी (एग्रीटेक), वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) जैसे विभिन्न क्षेत्रों की 150 स्टार्टअप इकाइयों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने देश में स्टार्टअप की वृद्धि को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। 

ढोलकिया वेंचर्स के संस्थापक द्रव्य ढोलकिया ने कहा कि डीवी8 के तहत, हम अनुभवी उद्यम पूंजीपतियों और कंपनी संस्थापकों के नेटवर्क के साथ जुड़ने के लिए एक मंच के सृजन की मंशा रखते हैं।

ये भी पढ़ें:-Mahindra ने Thar का नया संस्करण किया पेश, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

संबंधित समाचार