शाहजहांपुर: आप ने उठाई मांग, ई-रिक्शा चालकों का न छीना जाए रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध आप आदमी पार्टी ने किया है। कार्रवाई बंद किए जाने की मांग को लेकर आप पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर सतीश चंद्रा को सौंपा। इससे पहले हुई सभा में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा को जब्त करके चालान कर चालकों का शोषण किया जा रहा है, जो बंद होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नहीं रहे सादगी और विनम्रता की मिसाल गीतकार अडिग

सभा में महानगर अध्यक्ष सीए संजय सक्सेना ने कहा कि प्रशाासन की इस कार्रवाई से ई- रिक्शा चालक को रोजी-रोटी का संकट भी पैदा हो रहा है, जिससे परिवार पालने और भरण पोषण में भी दिक्कतें आ रही हैं। मांग कि ई-रिक्शा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस उनकी यूनियन और समितियों के माध्यम से कैंप लगाकर बनाए जाएं। आरटीओ ऑफिस में लगातार चल रही अवैध वसूली व रिश्वतखोरी को रोकने के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। अभी तक जितने भी ई-रिक्शा सड़कों पर चल रहे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन बिना किसी समन शुल्क के कराया जाए और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कम से कम एक माह का समय दिया जाए। 

कहा कि नगरों व कस्बों में ई-रिक्शा द्वारा माल की ढुलाई भी होती है, जिससे संपूर्ण व्यापारी समाज, आम जनमानस को काफी सहूलियत रहती है। कहा कि पंजीकरण की व्यवस्था प्रत्येक ई रिक्शा की बिक्री पर ही उनका बीमा कराया जाए और चालाक का ड्राइविंग लाइसेंस होने पर नए रिक्शा की बिक्री की जाए। ई-रिक्शा की समस्या के अलावा आप पदाधिकारियों ने सीवर लाइन के कार्यों पर नाराजगी जताई। कहा कि कार्य धीमा होने की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कीर्तिमान प्रकाश च्यवन, जिला महासचिव जेबी सिंह, पवन कुमार शर्मा, विजय सोनी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में लगाए रिफ्लेक्टर

 

संबंधित समाचार