ट्रेंड, टेक्नोलॉजी एवं टूरिज्म के भरोसे आकर्षित होंगे निवेशक

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

पर्यटन मंत्री ने किया वर्ष-2023 के कैलेण्डर का विमोचन

लखनऊ। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत में आने वाले विदेशी सैलानियों का आकर्षित करने के लिए ट्रेंड, टेक्नोलॉजी एवं टूरिज्म (3टी) पर जोर दिया जा रहा है। रेल, वाटर और एयर कनेक्टिविटी का विस्तार ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक विश्व प्रसिद्ध स्थलों तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सेक्टर में रोजगार सृजन की असीमित संभावनाएं हैं। इस मौके पर उन्होंने वर्ष-2023 के कैलेण्डर का विमोचन भी किया।

पर्यटन मंत्री सोमवार को एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि अपना उप्र., देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार एवं अवस्थापना सुविधाओं की वजह से सैलानी आकर्षित हो रहें हैं।

उन्होंने कहा कि नयी पर्यटन नीति में निवेशकों एवं पर्यटकों के लिए 25 इण्डस्ट्रियल सेक्टोरल पालिसी तैयार की गयी है, जिसके अंतर्गत निवेशकों को बड़ी छूट एवं सुविधाएं हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति एके सिंह, जयप्रकाश सिंह और उपनिदेशक पर्यटन कल्याण सिंह आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : एमएसएमई सेक्टर में 110 निवेशकों के तीन हजार करोड़ के आए निवेश प्रस्ताव

संबंधित समाचार