मथुरा: दो करोड़ 70 लाख की जमीन कराई कब्जा मुक्त, लगाया बोर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुलिस बल के साथ नगर निगम प्रवर्तन तथा राजस्व टीम के अधिकारी रहे मौजूद

अमृत विचार, मथुरा। नगर निगम द्वारा अपने अधिकार वाली जमीनों को लगातार कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों ने छटीकरा स्थित खसरा नंबर 570 की 1810 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। अधिकारियों के अनुसार इस जमीन की कीमत दो करोड़ सत्तर लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- मथुरा : रेलवे स्टेशन से दो साल की बच्ची गायब, मामला दर्ज 

नगर आयुक्त अनुनय झा ने मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली जमीन को चिह्नित कर संरक्षित करने के निर्देश अधीनस्थों को दे रखे हैं। नगर आयुक्त के निर्देश के बाद अधीनस्थ नगर निगम की जमीन को चिहिन्त कर उसको कब्जा मुक्त कराने में जुट गए हैं।

मंगलवार को अन्तमसिटी  मौजा-छटीकारा स्थित खसरा सं0-570 की 1810 वर्गमीटर भूमि को अधिकारियों ने कब्जा मुक्त कराया। इसके साथ ही नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के स्वामित्व का बोर्ड भी लगवाया दिया। ताकि भविष्य में पुन: इस जमीन पर कोई कब्जा न कर सकें। अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर ने बताया कि कब्जा मुक्त हुई जमीन की कीमत दो करोड़ सत्तर लाख रुपये के करीब है।

जमीन को कब्जा मुक्त कराने के दौरान होने वाले विरोध से निपटने को पुलिस बल मौजूद रहा। कब्जा मुक्त कराने वालों में सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता, प्रधान लिपिक गोपाल वशिष्ठ, जेसीओ टास्क फोर्स राहुल चतुर्वेदी, लिपिक गोपाल प्रसाद शर्मा, राजस्व निरीक्षक (नजूल) धर्मेंद्र कुमार, पीपी सिंह, निर्माण विभाग के सुपरवाइजर विजय कुमार वर्मा, सौरव ठाकुर, देवेंद्र चौधरी, धीरज, भरत राजपूत के अलावा नगर निगम प्रवर्तन की टीम भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- मथुरा: कंटेनर से टकराई विदेशियों की मिनी बस, आठ घायल

संबंधित समाचार