रामगढ़: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, बैंक कर्मी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

रामगढ़, अमृत विचार। शिमलखा के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इसमें बैंक कर्मी की मौत, जबकि अन्य दो बुरी तरह से घायल हो गए।

सोमवार देर शाम नथुवाखान से ओडाखान की ओर जा रही कार सिमलखा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसमें तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कार सवार तीन लोगों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर रामगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने नथुवाखान कोआपरेटिव बैंक कर्मी मुन्ना सिंह को मृत घोषित कर दिया। 

कार में सवार घायल पवन बिष्ट पुत्र बिशन सिंह निवासी नथुवाखान और जीत कुमार निवासी ओडाखान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। कोतवाल उमेश कुमार मालिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज