भारत: 2019 से खोले 180 मानव संचालित वायु गुणवत्ता केंद्र, 600 और खोलने की जरूरत
नई दिल्ली। भारत ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) की शुरुआत के बाद से 180 मानव संचालित वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र स्थापित किये हैं और पिछले साल इनकी कुल संख्या बढ़कर 883 हो गयी। एक नये विश्लेषण में यह आंकड़ा सामने आया जिसके अनुसार 2024 तक 1,500 ऐसे केंद्र स्थापित करने के लिए अभी बहुत काम करने की जरूरत है।
केंद्र ने 10 जनवरी, 2019 को एनसीएपी की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य देश के 102 शहरों में पीएम2.5 और पीएम10 कणों का स्तर 2024 तक 20 से 30 प्रतिशत तक कम करना है। इस सूची में कुछ और शहरों को जोड़ा गया, वहीं कुछ को बाद में हटा दिया गया।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस: कर्नाटक के नेता कल से शुरू करेंगे राज्यव्यापी ‘प्रजा ध्वनि’ चुनावी यात्रा
