बरेली: निशानेबाजी के साथ सुरक्षा के लिए पहली पसंद बनीं एयरगन
बिना गोली के भी फायर की आवाज करती है एयरगन, 2500 से 45 हजार तक की कीमत में बिक रही
बरेली, अमृत विचार। जिले में लाइसेंसी शस्त्र की जगह एयरगन रखने का भी क्रेज बढ़ रहा है। जिले में लाइसेंस नहीं बनने से ज्यादातर लोग अब सुरक्षा के लिए एयरगन की खरीद को प्राथमिकता दे रहे हैं। इससे बिना गोली के भी फायर की आवाज भी निकलती है। खास बात है कि इसके लिए लाइसेंस भी लेना नहीं पड़ता है। साथ ही यह देखने में राइफल की तरह ही लगती है। एयरगन की कीमत 2500 से 45 हजार तक है। एयरगन का पहले उपयोग निशानेबाजी के लिए किया जाता था, लेकिन अब इसका प्रयोग सुरक्षा के लिए भी किया जाने लगा है।
एयर पिस्टल की भी मांग
एयरगन के साथ एयर पिस्टल की भी डिमांड कम नहीं है। इसकी कीमत 1500 से 3700 हजार रुपये तक है, जिसकी मारक क्षमता 4 से 15 मीटर तक है। इस पिस्टल को ज्यादातर युवा निशानेबाजी सीखने के नाम पर खरीदते हैं।
एयरगन व एयर पिस्टल में छर्रे होते हैं प्रयोग
एयरगन और एयर पिस्टल में छर्रे का प्रयोग होता है। मेला आदि में गुब्बारे फोड़ने के अलावा अब स्कूल और प्राइवेट शूटिंग रेंज में भी इनका प्रयोग निशानेबाजी सिखाने के लिए हो रहा है। कुछ में नुकीले छर्रे तो कुछ में छोटी लोहे की बॉल को प्रयोग किया जाता है।
एयरगन जिले में निशानेबाजी की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के अलावा ये सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छी है। इसे लेने में कोई लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है। खिलाड़ियों से इतर आम लोगों में भी एयरगन के प्रति रुझान बढ़ा है-गोल्डी, एयरगन विक्रेता।
बरेली में लाइसेंसी शस्त्र की बिक्री महीने में एक-दो ही किसी तरह हो पाती है, क्योंकि रोक हटने के बाद भी शस्त्र लाइसेंस नहीं बन रहे हैं। लोग एयरगन सुरक्षा की भी दृष्टि से खरीदने लगे हैं। जिसे खरीदने के लिए लाइसेंस नहीं लेना पड़ता है-गुरजीत सिंह, सचिव, बरेली आर्म डीलर एसोसिएशन।
ये भी पढ़ें- बरेली: ऑटो चालक गैस सिलेंडर लेकर फरार, वीडियो सीसीटीवी में कैद
