बरेली: ऑटो चालक गैस सिलेंडर लेकर फरार, वीडियो सीसीटीवी में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक का सिलेंडर चोरी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। डिलीवरी ब्वॉय ने इस संबंध में यूपी 112 को सूचना देकर बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं। सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि नंबर के आधार पर चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

सुभाषनगर के खालसा स्कूल वाली गली में डिलीवरी ब्वॉय रिक्शा लेकर गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए आया था। वह सिलेंडर किसी के घर में देने के लिए गया था। इसी दौरान एक ऑटो वाला वहां पर पहुंचता है और सूनी गली देखकर रिक्शा से सिलेंडर उतारकर ऑटो में रख लेता है। इसके बाद वह तेजी से फरार हो जाता है।

बाद डिलीवरी ब्वॉय ने रिक्शे के पास पहुंचकर सिलेंडर की गिनती की तो एक सिलेंडर गायब मिला। तब पीड़ित ने यूपी 112 को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें एक ऑटो चालक सिलेंडर लेकर जाते हुए दिख रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: अहसन मियां पहुंचे अजमेर शरीफ, हाजिरी और गुलपोशी के बाद की देश-दुनिया में अमन और शांति की दुआ

संबंधित समाचार