बरेली: ऑटो चालक गैस सिलेंडर लेकर फरार, वीडियो सीसीटीवी में कैद
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक का सिलेंडर चोरी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। डिलीवरी ब्वॉय ने इस संबंध में यूपी 112 को सूचना देकर बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं। सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि नंबर के आधार पर चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
सुभाषनगर के खालसा स्कूल वाली गली में डिलीवरी ब्वॉय रिक्शा लेकर गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए आया था। वह सिलेंडर किसी के घर में देने के लिए गया था। इसी दौरान एक ऑटो वाला वहां पर पहुंचता है और सूनी गली देखकर रिक्शा से सिलेंडर उतारकर ऑटो में रख लेता है। इसके बाद वह तेजी से फरार हो जाता है।
थाना सुभाष नगर क्षेत्र में खालसा स्कूल वाली गली में आज दोपहर एक डिलीवरी मैन गैस का सिलेंडर पहुंचाने ग्राहक के घर पहुंचा। जहां कुछ ही देर में गली में एक ऑटो चालक गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गया। यह घटना गली में लगी सीसीटीवी मे कैद हो गई pic.twitter.com/v4fOAbMvdi
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 10, 2023
बाद डिलीवरी ब्वॉय ने रिक्शे के पास पहुंचकर सिलेंडर की गिनती की तो एक सिलेंडर गायब मिला। तब पीड़ित ने यूपी 112 को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें एक ऑटो चालक सिलेंडर लेकर जाते हुए दिख रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: अहसन मियां पहुंचे अजमेर शरीफ, हाजिरी और गुलपोशी के बाद की देश-दुनिया में अमन और शांति की दुआ
