इटावा में हाईवे पर भिड़े दर्जनों वाहन, खनन विभाग की चेकिंग के दौरान हुआ हादसा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। यूपी के इटावा में आगरा-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां बुधवार तड़के एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के चालक और मालिकों ने आरोप लगाया है कि हादसे की वजह खनन अधिकारी की चेकिंग व्यवस्था है। 

मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के हाईवे पर खनन अधिकारी लोड ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे। लोगों का आरोप है कि उन्होंने सड़क के बीच अपनी गाडी कड़ी कर दी। इसमें पहले एक यूपी रोडवेज की बस भिड़ ट्रक से भिड़ गयी। इटावा से मथुरा जा रही इस बस में तकरीबन 50 यात्री सवार थे। जिनमें से कई को चोट लगी है। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में छोटे-बड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। और कई लोगों को चोटें आई हैं।       

ये भी पढ़ें -  लखनऊ: University Day पर बीबीएयू में LLB छात्रा से छेड़छाड़, जमकर हुआ बवाल

संबंधित समाचार