बहराइच: किराने की दुकान से नकदी समेत हजारों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस ने शुरू की जांच

अमृत विचार, बहराइच। शहर के बंजारी मोड़ निवासी एक किराना व्यवसाई के दुकान का शटर चोरों ने काट दिया। इसके बाद नकदी समेत हजारों की संपत्ति पार कर दी। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

कोतवाली देहात के मोहल्ला बंजारी मोड़ निवासी शहजादे की किराना की दुकान चौराहे पर है। मंगलवार रात को शहजादे दुकान बंद कर घर चला गया। बुधवार सुबह आठ बजे पुत्र दुकान खोलने पहुंचा तो शटर टूटा देखा। अंदर दुकान के गल्लक भी टूटी पड़ी थी। इस पर जानकारी शहजादे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की। व्यवसाई के मुताबिक बिक्री का 20 हजार नकदी, कूपन, सामान समेत 95 हजार की चोरी हुई है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। कोतवाल आरके पांडेय ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें - रायबरेली: ऊंचाहार के युवक की हरियाणा में संदिग्ध मौत , हत्या का आरोप  

संबंधित समाचार