हिमाचल प्रदेश: पांगी घाटी में अगले आदेश तक HRTC बसों का परिचालन बंद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंबा (पांगी)। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय उपमंडल पांगी के इलाके में तापमान में काफी गिरावट होने के चलते अत्यधिक ठंड और पानी के जम जाने से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बसों के परिचालन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । घाटी में निगम द्वारा बसों के सामान्य परिचालन में उक्त समस्याओं के कारण लोगों को हो रही परेशानियों के चलते पांच दिन से बस सेवा बंद कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - चीफ जस्टिस वराले ने MBBS छात्रों काे लगाई कड़ी फटकार

यह जानकारी अड्डा प्रभारी कमल सिंह ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि पांगी उपमंडल और मुख्यालय किलाड़ में शीत ऋतु के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है। इसके चलते अत्यधिक ठंड और पानी जम जाने की घटनाएं सामान्य होती हैं। ऐसे में तकनीकी दृष्टि से बसों को स्टार्ट करना सही नहीं है। कम तापमान के कारण गाड़ी के रेडिएटर में मौजूद कूलन्ट भी जम जाता है।

ऐसी स्थिति में यदि बसों को स्टार्ट किया जाता है तो इंजन व अन्य उपकरण खराब हो जाते हैं। इसके साथ घाटी में बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग भी अवरुद्ध रहते हैं। दुर्घटनाओं की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए इस तरह के कदम उठाए जाना आवश्यक हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग का आह्वान करते हुए बताया कि मौसम के सामान्य होने की अवस्था में बसों का सुचारु परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बर्फबारी: केलांग से मनाली मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक

संबंधित समाचार