जसपुर: 32 एकड़ में विकसित होगा सिटी फॉरेस्ट
सुशील चौहान, जसपुर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की जसपुर दक्षिणी रेंज के आबादी से वन क्षेत्र में 'सिटी फॉरेस्ट' विकसित किया जाएगा। जिसकी कवायद शुरू हो गई है।
जसपुर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर जसपुर-काशीपुर मार्ग स्थित गांव गोविंदपुर के पास जंगल का कुछ हिस्सा है। जो गोविंदपुर की आबादी से सटा हुआ है और यह तराई पश्चिमी वन प्रभाग की जसपुर दक्षिणी (पतरामपुर) रेंज के अन्तर्गत आता है। इस जंगल क्षेत्र में भवानीपुर वीट की वन चौकी बनी हुई है।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से गांव गोविंदपुर के पास भवानीपुर वन क्षेत्र में 'सिटी फॉरेस्ट ' विकसित करने के लिए पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से करीब एक करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। योजना के तहत संबंधित वन क्षेत्र व राजस्व भूमि की सीमा का सीमांकन कर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
करीब 32 एकड़ के क्षेत्रफल में सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाएग, जिससे गोविंदपुर व आसपास के अन्य गांवों जंगली जानवरों का खतरा भी कम हो जाएगा। इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। यह सिटी फॉरेस्ट विकसित होने से यहां के लोग मोर्निंग व इवनिंग वॉक कर सकेंगे और स्वच्छ पर्यावरण का लाभ भी प्राप्त होगा।
अतिक्रमणकारियों को नोटिस किए हैं जारी
जसपुर । डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि वन सीमा की लगभग 2 एकड़ भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिस के कारण यह योजना अधर में लटकी पड़ी है। भूमि खाली कराने के लिए विभाग की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं और इस मामले में तहसील प्रशासन से सहयोग की मांग की गई है।
अभिलेखों का सवेक्षण किया है: एसडीएम
जसपुर। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर की ओर से मिले पत्र पर राजस्व व वन विभाग की ओर से राजस्व व वन विभाग के अभिलेखों का मौके पर संयुक्त निरीक्षण तथा सर्वेक्षण का कार्य किया गया। सर्वेक्षण के उपरांत वन भूमि से लगी भूमि के मिलानी कास्तकारों के खसरा नंबर संबंधित भूमिधरों को प्रभागीय स्तर से उक्त भूमि के साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
