मथुरा: लूट के मामले में फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार, 25 हजार रुपए का था इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

टाटा 407 को रोककर मौके पर ही ट्रक में लदवाए थे 250 मेंहदी के कट्टे

मथुरा, अमृत विचार। छाता कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को 22 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश मौ. रफीक पुत्र नाथू खां को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त ने वर्ष 2000 में साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव दौताना के पास मेंहदी के कट्टों से भरा टाटा 407 लूटा था।

यह भी पढ़ें- मथुरा: दो करोड़ 70 लाख की जमीन कराई कब्जा मुक्त, लगाया बोर्ड

एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया कि आरोपी हरियाणा के नूंह मेवात स्थित थाना पुन्हाना के गांव साह चोखा का रहने वाला है। 19 जनवरी 2000 को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव दौताना के समीप मेंहदी के कट्टे लेकर जा रही टाटा 407 को जबरन रोका और हथियारों के बल पर उसमें रखे 250 कट्टे अपने ट्रक में लोड करा लिए।

इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस पूर्व में जेल भिजवा चुकी है, लेकिन रफीक पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस व स्वॉट टीम को लगाया गया। गुरुवार सर्विलांस व स्वॉट टीम ने आरोपी के उसके गांव में होने की सूचना दी।

सूचना के आधार पर सीओ छाता वरूण कुमार, थाना प्रभारी निरीक्ष संजीव कुमार दुबे पुलिस बल के साथ आरोपी के गांव पहुंच गए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव के बाहर घेराबंदी की गई। जब वह गांव के बाहर निकला तो पुलिस ने उसे घेरना चाहा इस पर वह भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ा। उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच आरोपी पूर्व में जेल भेजे जा चुके हैं। रफीक छठवां आरोपी था और 22 साल से पुलिस से बचकर रह रहा था।

यह भी पढ़ें- मथुरा: बांके बिहारी के दरबार में पति के साथ हाजिरी लगाने आईं बबिता फोगाट

 

संबंधित समाचार