केजरीवाल ने दिल्ली से राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं को किया सम्मानित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी से 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) के पदक विजेताओं को सम्मानित किया और कहा कि यह अपने खिलाड़ियों पर गर्व करने का दिन है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के मामले में शहर में काफी सुधार हुआ है। 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि दिल्ली खेलों के मामले में आगे बढ़ रही है। हमने देश के लिए 10 से ज्यादा पदक जीते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम सत्ता में आए तो हमें पता चला कि खिलाड़ियों के लिए कोई सुविधा नहीं थी और खिलाड़ियों का चयन भी राजनीतिक दृष्टिकोण से किया जाता था। उसके लिए, हमने ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ योजना शुरू की।’’ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गई योजना के बारे में बताया। 

ये भी पढ़ें- ‘नफरत की राजनीति’ ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी: राहुल गांधी 

संबंधित समाचार